Article
लेख सह शायरी संग्रह
अगर जिंदगी में सब कुछ
यूं ही मिल जाए तो
ये यादें ये तमन्ना ये उम्मीदें
किसकी करोगे,
कुछ अधूरी ख्वाहिशें ही तो
जिंदगी को जीने की राह देती है ।
~📚🖋️ अब्दुल कैयुम ~
✍️📚जैदुर रहमान
हवा में महल बनाने वाली सोच, आप की ऊर्जा बर्बाद करेगी ।
झोपड़ी को महल में बदलने वाली सोच, आप की ऊर्जा से आप को आबाद करेगी ।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
कुछ लोगों के जीवन की गाड़ी कभी आगे नहीं बढ़ती क्योंकि वे अपनी पूरी ENERGY सोचने में लगा देते हैं,
काम के लिए कुछ भी ENERGY नहीं बचाते।
- जैदुर रहमान
°°°°°°°°°°°°°°°°
Comments
Post a Comment